कोरोना काल में लोगों की सेवा करने वालों को की राशन वितरित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के द्वारा जिन स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोरोना काल मे क्षेत्र के निवासियों के लिए टीकाकरण और अन्य प्रकार से सराहनीय कार्य किया आज उन कोरोना वारियर को प्लॉट नंबर 354 सरकारी डिस्पेंसरी मे राशन वितरण किया गया जिसमें डॉक्टर गोपाल सिंह डॉक्टर हरेंद्र कुशवाहा डॉक्टर रजनीश  शालीमार मंडल महामंत्री हरीश गौड़ भाजपा युवा नेता श्याम शर्मा प्रेम त्यागी भूषण लाल सुमन सती निशा चौहान मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर अदि निवासी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।

Comments