" करो योग रहो निरोग" :- रंजीता धामा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

लोनी विधानसभा के बलराम नगर मंडल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में योग का कार्यक्रम रखा गया ।

जिसमें मुख्य अतिथि लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा उपस्थित रही । 

कार्यक्रम के आयोजकों दूारा रंजीता धामा का फूल-माला व पटका पहनाकर स्वागत किया । 

इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा सहित उपस्थित सभी लोगों ने योग के आसन किये 

इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये बताया कि योग का इतिहास पुराना रहा है लेकिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है. सितंबर 27 को साल 2014 में पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा मे इसकी पहल की थी तभी से 21 जून को प्रतिवर्ष विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है । हम सभी को योग करना चाहिए जिससे कि शारीरिक रूप से एवं मानसिक रूप से हम लोग स्वस्थ रहे । विभिन्न प्रकार की योग क्रियाओं को करने से हमे शारीरिक व मानसिक  ऊर्जा मिलती है । 

हम सभी को योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बना लेना चाहिए अब वो समय आ चुका है जिसमे हमे शारीरिक विकारों को दूर करने के लिये व अपने मस्तिष्क को ऊर्जा से भरपूर रखने के लिये योग करना चाहिए। 

इस अवसर पर मंडल महामंत्री चंद्रपाल प्रधान , मंडल उपाध्यक्ष रविंदर पवार, मंडलमंत्री राजेश सोम, डॉक्टर टी एस पाल, डॉक्टर रवीश ,कपिल पांचाल, रविंद्र शर्मा , ओमपाल त्यागी , कृष्णपाल प्रधानाचार्य , आचार्य किशन चंद , मनोज वर्मा , महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनीता सोम, मंडल महा मंत्री मिथिलेश , उषा जैन , विकास चौहान, योगा टीचर श्री लक्ष्मण, श्री राधे सिंह एवं कॉलोनी के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Comments