धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। नगर निगम वार्ड नंबर 64 गरिमा गार्डन के पार्षद एवं भाजपा नेता तेजपाल सिंह राणा ने कहा कि पर्यावरण दिवस के विशेष मौके पर क्षेत्र में दर्जनों जामुन नीम, गुड़हल, अशोक आदि के पेड़ लगाये गए। इस महामारी सबक लेते हुए प्रत्येक नागरिक को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए अपने आसपास या कहीं भी रिक्त स्थान पर पेड़ अवश्य लगाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। इस मौके पर चौकी प्रभारी पसोंडा जोगेंद्र मलिक, कांस्टेबल अश्विनी चौधरी, सोमेंद्र अधाना, सैक्टर संयोजक विकास माथुर, राहुल ठाकुर, विनय गौतम, शाहिद सैफी, देवेंद्र (सफाई नायक) अनिल कुमार ( मैट) महेश (माली) आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment