Monday 7 June 2021

दुकानदार पर हमला करने वाला गिरफ्तार



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

लोनी । कोतवाली पुलिस ने दुकानदार पर गोली चला जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को चेकिंग के दौरान रविवार सुबह बंथला फाटक से गिरμतार कर लिया। आरोपी के कब्जे से मय कारतूस के एक पिस्टल बरामद हुई है। पकड़े गये आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। लोनी कोतवाली एसएचओ ओपी सिंह ने बताया कि साईन एंक्लेव पाल कालोनी में रहने वाले अंकुश पुत्र देवी सिंह ने तहरीर देकर शिकायत कि थी। जिसमें बताया कि संगम विहार कालोनी में रहने वाला इमरान पुत्र अनवर हुसैन शनिवार रात मेरी परचून की दुकान पर आया और सामान लेकर चल दिया। आरोप है कि जब सामान के पैसे मांगे तो दबंग ने पिस्टल निकाल कर मेरे ऊपर गोली चला दी। गनीमत यह रही कि गोली लगी नही सिर से छूती हुई निकल गई। एसएचओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। रविवार सुबह पुलिस टीम बंथला फाटक के निकट  चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर उसकी तलाशी ली। तलाशी में पुलिस ने उसके कब्जे से 32 बोर का एक पिस्टल तथा एक कारतूस बरामद किया है। आरोपी को पुलिस कोतवाली ले आई । जांच में पता चला कि तीन दिन पूर्व संगम विहार कालोनी में दुकानदार पर गोलीचलाने वाला कोई और नही गिरμतार किया गया इमरान पुत्र अनवर हुसैन निवासी संगम विहार है। 


No comments:

Post a Comment