धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी विधानसभा के मन्डोला गाँव बाजार में भारतीय जनता पार्टी के दिशानिर्देश पर 19 से 20 जून तक ग्रामीण क्षेत्रो में एक दिन में एक सेक्टर के एक गाँव मे विशेष टीकाकरण जागरूकता अभियान में देहात मण्डल के सेक्टर एक मन्डोला गाँव मे भाजपा लोनी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया आज अभियान के अंतर्गत फल एवं सब्जी बेचने वाले रेहड़ी पटरी,किराना दुकानदार,परचून के थोक विक्रेताओ को
वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करते हुए कहा की आप देश के विश्व प्रसिद्ध प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र भाई मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री महन्त योगी आदित्यनाथ जी ने पिछले वर्ष की तुलना में इस कोरोना काल महामारी की दूसरी लहर को भी खत्म करने की उचित व्यवस्थाओं एवं सूझ बूझ के द्वारा देश के प्रत्येक गरीब अमीर लोगो का भरपूर ध्यान रखा है इसके साथ सभी ऐसे कामगारों लोग जो संकट काल में जनता के सेवक बनकर खड़े रहे सर्वाधिक सीधे संपर्क में आने वाले कामगारों रिक्शा, ई रिक्शा, थ्रीव्हीलर चालक, दूध विक्रेता, ठेला खोमचे वाले दुकानदार परचून थोक विक्रेता आदि के जींवन की सुरक्षा के लिए वैक्सीन रजिस्ट्रेशन एवं टीकाकरण लगवाने को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे है रंजीता धामा ने कहा बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता संकटकाल में जनता के मध्य सेवक बनकर खड़ा रहा कोरोना की लहर शांत होने के बाद आज वैक्सीन के आने से कोरोना महामारी से मुक्ति की उम्मीद जगी है
अब आशा है कि हम कोरोना को हरा देंगे अगर सभी लोग टीका लगवाएंगे एवं संयम से रहेंगे तो तीसरी लहर हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी
समाज के भाई बहन जो रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते जैसे सब्जी वाले गार्ड ठेले खोमचे चौकीदार सफाई कर्मी इत्यादि का रजिस्ट्रेशन करा कर उनको वैक्सीन लगवाने में मदद कराई जा रही है
इस अवसर पर मुख्य रूप से महिला मोर्चा मण्डल महामंत्री श्रीमती इंद्रेश त्यागी,भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा,युवा मोर्चा टीम कृष्ण त्यागी, पंडित प्रवीण शर्मा, किसान मोर्चा से श्रीओम शर्मा आदि उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment