नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सड़क पर पेंटिंग कर दिया गया मास्क पहनने का संदेश



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

ग़ाज़ियाबाद । नेहरू युवा केन्द्र, ग़ाज़ियाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार के निर्देशन एवं मुकन्द वल्लभ शर्मा के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दृष्टिगत लोगो को जागरूक करने का कार्य निरन्तर जारी है और इसी क्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयसेवक कुमारी प्राची, कैफ खान एवं शिवम शर्मा द्वारा नेहरू युवा केन्द्र कार्यलय के सामने सड़क पर पेंटिंग की गई इस पेंटिंग में दर्शाया गया है कि कैसे मास्क कोरोना वायरस से बचाव हेतु अतिआवश्यक है । जिला युवा अधिकारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना से बचे रहे के लिए हमे कोविड अनुकूल व्यवहारों का पालन करना चाहिए। लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने सभी को अपने स्तर से जागरूकता फैलाने का आह्वान किया और कहा कि सामाजिक दूरी के साथ मिलकर ही हम कोरोना से जंग जीत सकते है इस दौरान पूजा पांडेय, महेन्द्रपाल एवं देवराज जग्गी का भी सहयोग रहा। 


Comments

Popular posts from this blog

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

जिला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज