धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। वार्ड 82 जवाहर पार्क साहिबाबाद गाज़ियाबाद मे नाली एवम सडक निर्माण कार्य मे घटिया मेटेरियल प्रयोग करने पर निवासियों मे स्थानीय पार्षद वरीसा यामीन और नगर निगम के ठेकेदार के प्रति आक्रोश से जनता ने निर्माण कार्य को जनता ने रुकवाया।
जवाहर पार्क वार्ड 82 मे गली नम्बर 4 मंदिर वाली गली मे 16 लाख के नगर निगम के बजट से सडक एवम नालियों का निर्माण कार्य चल रहा है निर्माण कार्य मे ठेकेदार द्वारा घटिया मेटेरियल प्रयोग किए जाने पर जनता मे आक्रोश है।
आक्रोश को देखकर वार्ड 82 के बूथ अध्यक्ष कैलाश यादव मोके पर पहुचे और जनता की समस्या सुनी वहा के निवासी विजय माहौर, रोहित, अखिलेश यादव, भोपाल,टीटू, मेघानंद पंडित,अशोक भाटी ने बताया यहाँ नालियों के निर्माण मे पुरानी नाली जो बनी है उसी के ऊपर ईटे लगाकर निर्माण कार्य किया जा रहा है नालियों के निर्माण मे ईटे भी लाल पेटी लगाई जा रही है सीमेंट नाम मात्र का लगाया जा रहा है सडक निर्माण मे टाइले भी कच्ची और पुरानी लगाई जा रही है यह सभी घटिया मेटेरियल को देखकर कैलाश यादव और निवासियों ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है l कैलाश यादव ने निर्माण कार्य मे घटिया मेटेरियल की शिकायत पार्षद सरदार सिंह भाटी,रवि भाटी, कालीचरण पहलवान को बताई।
पार्षद सरदार सिंह भाटी ने वार्ड 82 जवाहर पार्क मे निर्माण कार्य मे घटिया मेटेरियल प्रयोग करने पर इस समस्या को गाज़ियाबाद की महापौर श्रीमति आशा शर्मा जी और निर्माणविभाग के ऐ ई, जे ई को इस बारे मे अवगत कराया। अधिकारियो ने आश्वासन दिया है कि तत्काल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जाएगा निर्माण कार्य को रुकवा दिया जाए।
इस मोके पर कैलाश यादव, विजय माहौर, रोहित, मेघानंद पंडित, अखिलेश यादव, भोपाल यादव, महेन्द्र चौधरी, रघुराज चौधरी, नन्द किशोर सक्सेना,अमर, पिन्टू, धान सिंह आदि अन्य लोग उपस्थित रहे है।
No comments:
Post a Comment