Friday, 11 June 2021

पप्पु पहलवान की जीवन बचाने की अनोखी पहल: पौधा लगाओ जीवन बचाओ



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। साहिबाबाद भाजपा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वाराअलग अलग तरह के आम अमरुद नीम जामुन फल के पेड़ लोगो के जन्मदिन पर लगाये जा रहे हैं। जिससे जीवन को बचाया जा सके क्योंकि पर्यावरण बचेगा तभी जीवन बचेगा। महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान ने बताया की अगर क्षेत्र में किसी भी बच्चे का जन्मदिन अथवा माता-पिता की विवाह वर्षगांठ निकट भविष्य में आ रही है तो कृपया उस तिथि से उन्हें अवगत कराएं, पर्यावरण बचाने का ये एक प्रयास है की उन लोगों को जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा भेंट के रूप में दें, ताकि वह सज्जन उस पौधे अथवा वृक्ष का रोपण करें साथ में लोग भी सम्मिलित हो, इसी आशय से पर्यावरण भी बचेगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा।

महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा बुधवार को साई पार्क मे सरोज शर्मा जी के जन्मदिन जी पर एक बेलपत्र का पौधा भेट किया और वृक्षारोपण करके एक बड़ा सराहनीय प्रयास किया गया है। अशोक कुमार, मिनाक्षी शर्मा शिल्पा वीणा शर्मा सत्येंदर नेगी सुमन सती निशा चौहान मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर उपस्थित रहे ।

वहीं गुरूवार को दयानन्द पार्क में विनय श्रीवास्तव जी की शादी की वर्षगांठ पर एक बेलपत्र का पौधा भेट किया और वृक्षारोपण करके एक बड़ा सराहनीय प्रयास किया गया है । अलग अलग तरह के आम अमरुद नीम जामुन फल के पेड़ लोगो के जन्मदिन पर लगाये जा रहे हैं । महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी ने बताया की अगर क्षेत्र मे  किसी भी बच्चे का जन्मदिन अथवा माता-पिता की विवाह वर्षगांठ निकट भविष्य में आ रही है तो कृपया उस तिथि से  उन्हें अवगत कराएं , पर्यावरण बचाने का ये एक प्रयास है की उन लोगों को जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा भेंट के रूप में दें, ताकि वह सज्जन उस पौधे अथवा वृक्ष का रोपण करें  साथ में लोग भी सम्मिलित हो, इसी आशय से पर्यावरण भी बचेगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा। इसी तरह दयानन्द पार्क में इस उपलक्ष पर पूर्व पार्षद श्रीमती राजकुमारी जी, दयानंद पार्क के उपाध्यक्ष संजय शर्मा और अभिषेक श्रीवास्तव, आर्यन, सुमन सती, जगदीश सती, अंशुल, विवेक, सुशील आत्रे, मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment