धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के थाना नंदग्रम की चौकी सिहानी चुंगी पर विश्व पर्यावरण दिवस पर चौकी सिहानी चुंगी प्रभारी जय कुमार सरोहा ने अपनी चौकी को बनाया एक देखने लायक चौकी पर आपने आप अपनी देख रेख में चौकी पर लगाए पेड़ पौधे व काफी अच्छे-अच्छे फुलो के गमले और काफी अच्छी डेकोरेशन चौकी प्रभारी के साथ कर्मचारी काo इरशाद अहमद भी आपने चौकी प्रभारी के साथ आपनी चौकी पर साफ सफाई का पूरा ध्यान रखते हैं चौकी पर आने वाले शिकायतकर्ता व पीड़ित को बैठने के लिए एक काफी अच्छी व्यवस्था भी करी है इस लॉकडाउन मै चोकी इंचार्ज ने काफी अच्छे अच्छे कार्य किए हैं
No comments:
Post a Comment