Saturday, 5 June 2021

महेंद्र सिंह नागर के नेतृत्व में हवन करके व पौधे लगाकर मनाया योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन




मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज 

गौतम बुद्ध नगर। दादरी आज बादलपुर गांव में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन को हिंदू रीति रिवाज से पंडित रमेश शर्मा के मंत्रो के द्वारा विशाल यज्ञ हवन करके मनाया गया।हिंदू सनातन धर्म में यज्ञ हवन को प्राथमिकता दी जाती है इसलिए परम पूज्य योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर विशेष रूप से हवन का आयोजन करके उन्हें याद किया एवं विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में पौधे लगाकर जन्मदिन मनाया। इस मौके पर हमारे दादरी के यशस्वी विधायक तेजपाल नागर मंडल के प्रभारी भाई गोविंद चौधरी विशेष रुप से उपस्थित रहे। इस मौके पर स्नातक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार ने मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित करके योगी  के जन्मदिन पर विशेष बधाई दी तथा मुख्य अतिथियों ने योगी जी के जन्मदिन पर 1-1 पौधा लगाकर पर्यावरण को अधिक शुद्ध करने पर जोर दिया तथा दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति एक एक पेड़ लगाकर पर्यावरण को शुद्ध व साफ करने का कार्य करें आयोजन करता भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह नागर ने कहा हम प्रत्येक वर्ष योगी जी के जन्मदिन पर अधिक से अधिक पौधे लगाते हैं।इस कोरोना काल में योगी जी के जन्मदिन को पर्यावरण दिवस के रूप में एवं कोरोना काल में हमारे बीच से हमारे सगे संबंधी या रिश्तेदार जो भी भगवान को प्यारे हुए हैं उनकी याद में यह हवन करके उनको समर्पित किया है। 

इस मौके पर विशेष रूप से वेद पाल नागर, आसे राम, डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर, राजकुमार रूपबास नेता, प्रवीण नागर, आनंद भगत, जय पाल बाबू, मास्टर ब्रहम सिंह, बिजेंद्र नागर ,गजराज नागर सुमित कसाना आदि साथी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment