समाजसेवियों, सामाजिक संस्थाओं एवं नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको हुए सम्मानित




स्नोवर खान—समीक्षा न्यूज  

मुरादनगर। नेहरू युवा केन्द्र, ग़ाज़ियाबाद से सम्बंधित सामाजिक संस्था महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान द्वारा नगर पालिका परिषद मुरादनगर के सभागार में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान अद्वितीय सेवा कार्य करने वाले समाजसेवियों, सामाजिक संस्थाओं एवं नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको को सम्मानित किया.

नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में चैयरमेन विकास तेवतिया द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका चैयरमेन ने कहा कि पूरी दुनियाँ मे आयी इस महामारी के दौरान किये गए सेवा कार्यो को प्रोत्साहित करने का कार्य सराहनीय है क्योंकि उस समय जब व्यक्ति स्वयं अच्छी स्थिति में नही थे ऐसे समय मे दूसरो की मदद कर रहे लोगो का कार्य प्रशंसनीय है। 

जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने कहा कि कोरोना काल में किये गए आपके द्वारा कार्यो के लिए हम धन्यवाद करते है और आज आपका सम्मान करते हुए हमें भी काफी हर्ष महसूस हो रहा है और मुझे आशा है कि आपके कार्यो को देखकर अन्य लोग भी सेवा भाव के साथ आगे आएंगे एवं राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देंगे। कार्यक्रम का संचालन लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने किया एवं इस अवसर पर उनके व्दारा सभी को सम्बोधित करते हुए कैच द रेन कार्यक्रम, युवा मण्डल सशक्तिकरण के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए गाँव में युवा मण्डलों से सम्पर्क करने के लिए कहा  । कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी सोनी पण्डित, वीरेन्द्र कुमार, गुलशन राजपूत, नितिन सहारण, सामाजिक संस्था युवा जल संरक्षण समिति एवं नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद और हापुड़ के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्राची, शिवम रजापुर)  मोनू, रेनू (मुरादनगर), गौरव कुमार, भानू तोमर ( भोजपुर), कु0 मोनिका, तालिब,( लोनी) सनोवर, कैफ (कार्यालय)  ममता, देववृत और गौरव, हापुड़  को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एवं संयोजन महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती दुर्गेश शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती दुर्गेश ने कहा कि जो भी युवा समाज में काम करेंगे उनका सम्मान महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान व्दारा किया जाता रहेगा।

Comments