जन्मदिन और विवाह वर्षगांठ पर अवश्य करें एक पौधा रोपित: पप्पु पहलवान



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

साहिबाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन में महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के माध्यम से रोज पार्क में आदित्य वॉल्टर को जन्मदिन पर एक पौधा भेट किया और वृक्षारोपण करके एक बड़ा सराहनीय प्रयास किया गया है। महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान ने बताया की अगर क्षेत्र में किसी भी बच्चे का जन्मदिन अथवा माता-पिता की विवाह वर्षगांठ निकट भविष्य में आ रही है तो कृपया उस तिथि से उन्हें अवगत कराएं, पर्यावरण बचाने का ये एक प्रयास है की उन लोगों को जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा भेंट के रूप में दें, ताकि वह सज्जन उस पौधे अथवा वृक्ष का रोपण करें साथ में लोग भी सम्मिलित हो, इसी आशय से पर्यावरण भी बचेगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी संपन्न होगा। इसी तरह रोज पार्क के अध्यक्ष सुशील भसीन महासचिव मनोज मिश्रा मनोज शर्मा राजेंद्र कोकारिया संजय सिंह आदिल निशा चौहान सुमन सती बच्चे के पिता राजीव वॉल्टर  मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर उपस्थित रहे । 

 
 





Comments