धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने वार्ड 37 गुलाब वाटिका कालोनी मे स्वच्छता अभियान को आगे बढाते हुये कालोनिवासियो को नगरपालिका की तरफ से केनोपी लगाकर कूडेदान की बाल्टी वितरित की ।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सभी कालोनीवासियों को हरे रंग की व नीले रंग की कूडे की बाल्टी वितरित की तथा गीले कूडे व सूखे कूडे को लेकर महिलाओं को जागरूक किया कि कौनसी बाल्टी मे कैसा कूडा डालना है ।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि हम सभी को घर के कूडे को अलग -अलग करके रखना चाहिए, गीला कूडा हरे कूडेदान मे एवं सूखा कूडा नीले कूडेदान मे अलग-अलग डाले जिससे कि नगरपालिका कर्मचारियो को कूडा-करकट अलग ना करना पडे तथा सूखा कूडा अलग रहे और गीला कूडा अलग रहे ।
हमारे देश मे 2 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस मनाया जाता है जो कि पिछले कई वर्षों से मनाया जा रहा है । हम सभी को अपने आस-पास साफ -सफाई रखनी चाहिए जिससे कि बीमारियां फैलने का खतरा भी कम रहे एवं सफाई बनी रहे ।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, सभासद सुषमा जैन, सतीश जैन ,शिवम, सोनू, दीपक, दयावती, नरगिस, रीता कुमारी, अनीता देवी, जयावती, सुनीता जैन सहित कालोनी की सैकड़ों की संख्या मे महिलाएं व, पुरूष उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment