Monday 7 June 2021

एपीएस पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मनाई पृथ्वीराज चौहान जयंती



मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज  

धौलाना:-धौलाना  राजपूत समाज एकता संगठन के द्वारा पृथ्वीराज चौहान जयंती के शुभ अवसर पर धौलाना के एपीएस पब्लिक स्कूल में हवन व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसमें सभी  कवियों ने पृथ्वीराज चौहान  के जीवन पर प्रकाश डाला व गुणगान किया,जिसमें राजपूत समाज एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी पृथ्वीराज चौहान जी की जयंती मनाते हुए अपने विचार रखे व प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपक प्रजवल्लित करा।जिसमें संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल राणा ,आर्यन राणा , राहुल शिशौदिया  ,दीपक राणा,रोहित चौहान,गोविंद राणा, गौरव सोम, राष्ट्रीय कवि मोहित शौर्य,कवि सौरभ राणा,कवि कपिल तोमर,दिव्यांशु दिव्य,योगेश राघव ,रिंकू राणा व मोहित तोमर आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment