राष्ट्रीय आर्य युवक चरित्र निर्माण शिविर का ऑनलाइन शुभारम्भ



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

स्वामी दयानंद की शिक्षाओं पर चलकर ही देश आगे बढ़ सकता है -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में 7 दिवसीय राष्ट्रीय आर्य युवक चरित्र निर्माण व व्यक्तित्व विकास शिविर का ऑनलाइन सफलतापूर्वक शुभारम्भ हुआ।

मुख्य अतिथि परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशोवीर आर्य ने कहा कि आदर्श युवकों का निर्माण करके ही हम परिवार व राष्ट्र का भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं। आज राष्ट्र संकट के दौर से गुजर रहा है अत: आप देशप्रेमी भावनाओं से ओत-प्रोत होकर संगठित बनें,यह समय की जरूरत है।

केंद्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि संस्कारित युवक पर ही राष्ट्र का भविष्य निर्भर करता है। आज की युवा पीढ़ी को सही दिशा व संस्कार नहीं मिल पा रहे, उस कमी को परिषद पूरा करने के लिये 'युवक निर्माण शिविर' का आयोजन करती है।स्वामी दयानंद की शिक्षाओं पर चलकर ही देश आगे बढ़ सकता है।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री महेन्द्र भाई ने कहा कि शिविर में भाग लेने वाले युवक यहां पर सिखाई जाने वाली शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करके अपने जीवन को आदर्श जीवन बना सकते हैं।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को संस्कारित करने हेतु केन्द्रीय आर्य युवक परिषद निरन्तर प्रयास करती है और इसी संदर्भ में राष्ट्रीय शिविर का आयोजन प्रशंसनीय है।

इस अवसर पर नरेन्द्र आहूजा विवेक,धर्मपाल आर्य,गोपाल जैन,सौरभ गुप्ता आदि ने अपने विचार रखें।

अरुण आर्य ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।

इस अवसर पर हरहर आर्य (झारखंड),शिवम मिश्रा (दिल्ली), वेदांशु शास्त्री (जम्मू कश्मीर), अजीत आर्य (राजस्थान),लोकेश आर्य (उत्तर प्रदेश),वरुण आर्य, त्रिलोक शास्त्री आदि उपस्थित रहे।


Comments