धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट व परमार्थ समिति के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश सम्राट यशस्वी तपस्वी संत महंत योगी आदित्यनाथ का प्राकट्य दिवस के रूप में मनाते हुए आज केसरिया गुब्बारों को धरती से आसमान के लिए उड़ाया गया परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के संस्थापक बी के शर्मा हनुमान ने संयुक्त बयान में कहा कि आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री संत महंत श्री योगी आदित्यनाथ का 48 वां जन्मदिन है केसरिया गुब्बारों को उड़ाया गया है और ठंडा शरबत व भंडारा कर अपनी खुशी का इजहार किया है गुब्बारों को उड़ाने का मकसद यह है कि आप अपने कर्म क्षेत्र में अनवरत सफलताओं लक्ष्यों ऊंचाइयों को प्राप्त करते रहें जगत नियंता परमात्मा गोरखनाथ महाराज हनुमान जी महाराज हर क्षण मंगल करें वह उत्तमो उत्तम उन्नति के कार्य आपके कर कमलों से पूर्ण होते रहे प्रभु भक्ति की ओर अग्रसर रहें जीवन के चारों पुरुषार्थ सिद्ध हो देश में अमन चैन कायम रहे वैश्विक कोरोना महामारी जैसे भयंकर बीमारी जल्द से जल्द नष्ट हो उत्तर प्रदेश में उन्नति की बाहर आपके कर कमलों द्वारा संपन्न होती रहे इसी आशा के साथ हम आपके जन्मदिवस पर मंगल कामना शुभकामना का संदेश दे रहे हैं इस अवसर पर परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के कोर कमेटी के संयोजक डॉ एके जैन कार्यकारी अध्यक्ष डीपी नागर संजय कुशवाहा सुनीता बहन नूर मोहम्मद रुखसाना परवीन मनोज कुमार नेहवाल केपी सरकार कुमार देवाशीष ओझा शीला रानी दिलीप कुमार एनएस तोमर बिल्लू प्रजापति आर पी शर्मा शाहनवाज एसके मलिक मिलन मंडल डॉ एस निशा श्यामलाल सरकार आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment