गाजियाबाद में कोरोना मरीज हुए कम, शर्तों पर खुलेगा लॉकडाउन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। भारत में मार्च के मध्य में कोरोना की दूसरी लहर ने दबे पांव दस्तक दी। दूसरी लहर इतनी खतरनाक और जानलेवा होगी, किसी ने सोचा नहीं था। जिले में लागू लॉकडाउन के बाद अब सोमवार से जिला भी अनलॉक हो जाएगा। शनिवार और रविवार को कμर्यू यानी वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा। जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमित के सक्रिय केस 500 से कम हो गए हैं। प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमित के सक्रिय केस 600 या इससे कम होने पर अन्य जिलों को भी अनलॉक करने के निर्देश दिए है। ऐसे ही जिले में रविवार को 500 से भी कम कोरोना के सक्रिय होने के बाद अब सोमवार को जिला अनलॉक हो जाएगा। सोमवार को बाजार, प्रतिष्ठानों से लेकर अन्य कार्य भी शुरू होने लगेंगे। हालांकि कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए बाजार एवं प्रतिष्ठान खोले जाएंगे। व्यापारियों से लेकर दुकानदारों, मशीनरी, एजेंसी, व्हीकल एजेंसी से लेकर ट्रांसपोर्ट आदि को एक माह बाद सोमवार से राहत मिलेगी। बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों के केस बढ़ने के बाद प्रदेश शासन ने अपै्रल में जिले में लॉकडाउन लागू कर दिया था। पिछले डेढ़ माह से लॉकडाउन होने के चलते अब व्यापारियों, उद्यमियों से लेकर प्रतिष्ठान संचालकों को अब डेढ़ माह बाद राहत मिल सकेगी। नवागत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सोमवार से जिले को अनलॉक होने की संभावना है। इसलिए सभी को कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करना होगा। मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग के साथ ही बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। जिले में कोरोना संक्रमित के केस 600 से कम हो गए हैं। इसलिए शासन के निदेर्शानुसार अनलॉक किया जाएगा। गाइडलाइंस के मुताबिक, शनिवार और रविवार को कμर्यू यानी वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा। कोरोना कμर्यू में छूट के दौरान सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। शादी और अन्य आयोजनों में बंद या खुले स्थान पर एक समय में अधिकतम 25 लोग ही जुट  सकेंगे। वहीं, शव-यात्रा में अधिकतम 20 लोगों के शामिल होने की इजाजत है। धार्मिक स्थलों पर एक बार में 5 लोगों को जाने की ही अनुमति होगी। कंटेनमेंट जोन में धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे। रविवार को जिले में 30 नए संक्रमित केस सामने आए और 24 घंटे में 162 लोग डिस्चार्ज हुए। जिले में अभी तक 54 हजार 301 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है और तीन लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमित कुल 496 मरीजों का अस्पताल में उपचार जारी है। 

Comments