धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद के वार्ड- 76, वैशाली सेक्टर 2सी आशीर्वाद में पार्षद शिवानी सिंह सोलंकी ने नारियल तोड़कर विकास कार्य का शिलान्यास किया।
पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी के कोटे से सेक्टर 2सी आशीर्वाद के मकान संख्या 2सी/1 से बड़े पार्क होते हुए मकान संख्या 2सी/38 तक की क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण के कार्य का शुभारम्भ सम्मानित निवासियों की मौजूदगी में हुआ। इस मौक़े पर पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी के साथ आरडब्लूए अध्यक्ष श्रीमती शैफ़ाली गोयल व गली के सभी निवासीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment