धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा है कि अभी हाल में ही गोरखनाथ मंदिर के निकट रहने वाले 11 घरों को खाली कराने के लिए सत्ता का दबाव बनाने का काम किया गया। महानगर अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने यह भी बताया कि गोरखपुर के गली मोहल्लों में अवैध असलहों की भरमार है। जनपद के 11 जिलों में 4132 अवैध असलहे मिले लेकिन फिर भी किसी बेचने वाले पर कार्यवाही नहीं हुई। ऐसा लगता है कि अवैध असलहे रखने वालों को भाजपा सरकार ही संरक्षण दे रही है। प्रदेशसरकार पर टिप्पणी करते हुए जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि जो मुख्यमंत्री अपना जनपद नहीं संभाल सकते है, वह प्रदेश क्या सम्हालेगे? भाजपा की डबल इंजन सरकार यार्ड में खड़े-खड़े जंग खाने से स्टार्ट होने की दशा में नहीं रह गयी है। इसलिए उसे रेलवे की सिकलाइन मे पहुंचा दिया गया है। प्रदेश कोरोना महामारी के समय भाजपा सरकार पूरी तरह असहाय मुद्रा में रही। इलाज और दवाओं के अभाव में मरीज तड़प-तड़प कर मरते रहे। आपदा में अवसर तलाशने वालों ने खुली लूट की। सत्ता संरक्षित अपराधियों की चांदी रही। ध्यान भटकाने के लिए नए-नए प्रोपैगंडा और हंथकडे ही भाजपा का शासन है। जयप्रकाश अग्रवाल ने प्रदेश सरकार पर व्यंग कसते हुए कि मुख्यमंत्री जी चाहे जितने दावे करें बढ़ते संगठित अपराध और सत्ता संरक्षित अपराधियों के आगे पूरा सिस्टम पस्त है। खुद मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद में बेखौफ अपराधी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। भाजपा राज में कारोबारी भी निशाने पर हैं। लेकिन अब उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा के बहकावे में नहीं आएगी क्योंकि जनता ने भाजपा को हटाने का पूरा मन बना लिया है।
No comments:
Post a Comment