धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा के दूारा 22/05/2021 को जल निगम को दिल्ली-सहारनपुर रोड से लेकर बंद फाटक के बीच कांवड़ मार्ग के निर्माण को लेकर रिमाइंडर पत्र जारी किया गया था जिसके परिणाम स्वरूप आज से इस पर नाला निर्माण का कार्य जल निगम दूारा उनके पत्र का संज्ञान लेते हुये कार्य को शुरू करा दिया गया है आज से जेसीबी के दूारा दोनों तरफ से नालों की सफाई की जा रही है तथा नालों मे आने वाले पानी को लेकर उचित व्यवस्था करायी जी रही है जिससे कि कार्य मे रूकावट ना आये तथा जल्द से जल्द ये कार्य पूरा हो जाये । नालों के निर्माण के पश्चात बीच मे सडक का कार्य शुरू होगा तथा जल निगम के अधिकारियों से मेरी फोन पर भी कई बार इस मार्ग के निर्माण को लेकर बातचीत हुई है जिसके परिणाम स्वरूप ये कार्य शुरू हो रहा है ।
जानकारी देते हुये रंजीता धामा ने बताया कि अधिकारियों को तीव्र गति से इस कार्य को करने को कहा गया है जिससे कि बरसात के दिनों मे परेशानी ना हो तथा हजारों की संख्या मे आवागमन करने वाले लोगों को सुविधा हो जाये ।
मुझे इस मार्ग को लेकर दिन-रात चिंता लगी रहती थी कि किस प्रकार से कई कालोनियों को जोडने वाले व हजारों लोगों के आवागमन का मुख्य मार्ग नही बन पा रहा है लेकिन अब ये मार्ग जल्द ही बनने जा रहा है ।
जब ये मार्ग बनकर पूर्ण हो जायेगा तब ही मुझे राहत मिलेगी आप सभी कालोनिवासियों को जो दिक्कत झेलनी पडी है मुझे उसके लिये बडा दु:ख है बस कुछ समय का और इंतजार है जल्द ही ये मार्ग बनकर तैयार होगा । मैने जल निगम के अधिकारियों को बोल भी दिया है कि कार्य मे गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये जिससे लम्बे समय तक ये मार्ग सुन्दर बना रहे ।
अभी -अभी माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यालय से भी ये सुखद खबर मिली है कि गाजियाबाद जिले मे लाकडाउन समाप्त हो रहा है तथा जिले मे अनलाक प्रकिया शुरू होने जा रही है जिससे कि आमजन को हो रही परेशानी से निजात मिलेगी तथा व्यापार व रोजगार पहले की भांति सुचारू रूप से चलेंगे ।
जल्द ही प्रशासन के दूारा नियमानुसार जानकारी मिलेगी कि किस प्रकार से सामाजिक दूरी व मास्क सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुये हमे कोरोना काल मे व्यापार चलाने है तथा इस गंभीर बीमारी से भी बचाव करना है ।
No comments:
Post a Comment