धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ग़ाज़ियाबाद, साहिबाबाद के शालीमार गार्डन मैन के प्राचीन श्री राम मंदिर प्रांगण की हनुमान वाटिका मे 21 जून 2021 को योग करके योगा दिवस बनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान अजय शर्मा जी(प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पूर्व क्षेत्रीय मंत्री, पूर्व महानगर अध्यक्ष भाजपा) ने योग को जीवन का आधार बताते हुए संपूर्ण मानव जीवन विकास के लिए योग को मानव जीवन का अभिन्ह अंग बताते हुए, योग को अपने जीवन मे उतरने के लिए कहा. सभी देशवासियो से अपील करते हुए कहा योग प्रतिदिन करें आप स्वस्थ रहेंगे देश स्वस्थ रहेगा।
वार्ड 37 पार्षद सरदार सिंह भाटी जी ने योग को स्वास्थ्य, मस्तिष्क एवं संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया.
रवि भाटी दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य ने प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी की दूरदर्शिता को नमन करते हुए कहा की आज भारत की संस्कृति का परचम पूरे विश्व मे लहरा रहा है ओर समस्त मानव कल्याण हेतू आज योग पूरे विश्व मे मानकल्याण का मार्गदर्शन कर विश्व को अनुग्रहित कर रहा है. उन्होंने कहा सभी लोग अपनी दिनचर्या में व्यायाम योग के लिए समय अवश्य निकालें।
योग गुरु आचार्य सत्येंद्र प्रियदर्शी जी एवम बाल बुकुण्ड मिश्रा जी ने योग करवाते हुए, मानवजीवन मे योग की महत्वता पर प्रकाश डाला. और आज विश्व योग दिवस पर सभी को (1)अर्धचंद्रासन,(2)भुजंग आसन,(3) बाल आसन,(4) मार्जर आसन-,(5)नटराज आसन,(6)गोमुख आसन-,(7)हलासन,(8) सूर्य नमस्कार,(9) कपालभाती आदि योग क्रियाए शिखाई
इस अवसर पर पार्षद सरदार सिंह भाटी, कालीचरण पहलवान, रवि भाटी,कैलाश यादव,दीपक ठाकुर,कुंजन पंडित,मोनू राघव, पवन चौहान, अरुण पाल, मोनू ठाकुर,वीरपाल कटारिया,डॉक्टर अजय सारस्वत,सुदीप शर्मा,सोमनाथ चौहान,अवधेश शर्मा,मुकेश एक्सन,विकास,सतीश,जी वी एस भाना,शिव गौड़,राजेंद्र सोलंकी, रोहित चौहान,के. पी शर्मा,सुभाष,अरुण चौधरी,रविन्द्र,बबली चौहान, विना देवी, पूजा,सविता आदि लोगो को योग गुरु योगाचार्य सतेंद्र पाण्डेय पियरदर्शी जी , बाल बुकुण्ड मिश्रा जी ने योग अभ्यास कराया।
Comments
Post a Comment