लोकतंत्र की हत्या नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे: हाजी राशिद मलिक/वीरेंद्र यादव एडवोकेट




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। जिला पंचायत अध्यक्ष आज नामांकन था जो कि बीजेपी के द्वारा और प्रशासन की मिलीभगत से जिला पंचायत अध्यक्ष का पद के प्रत्याशी के प्रस्तावक का होटल कंट्री इन साहिबाबाद में बंधक बना लिया गया जिसका गाजियाबाद के समाजवादी पार्टी के जिला महानगर के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन में धरना दिया गया उसके उपरांत भी प्रस्तावक को बंधक बनाकर कहीं अन्य जगह ले जाया गया यह लोकतंत्र की हत्या है यह कहीं भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आज आप तो बेईमानी से प्रशासन के दम पर जीत सकते हैं लेकिन 2022 में जब जनता समाजवादी पार्टी को वोट करेगी और बीजेपी को मुंह की खानी पड़ेगी तब कहां मुंह दिखाएंगे जिला अध्यक्ष हाजी राशिद मलिक महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी पूर्व विधायक पंडित अमरपाल शर्मा जिला महासचिव वीरेंद्र यादव राज देवी चौधरी जब्बार मलिक सलीम भैया मज्जू चौधरी रोहिल युवा राहुल पंडित विनोद यादव राहुल यादव अवतार सिंह काले हरिओम शर्मा अजय कुमार शोएब अब्बासी किशन पाल यादव आशा सचदेवा राजेश सूर्यवंशी आदिल कुरेशी जितेंद्र यादव बाबा खान  वीरेंद्र सिंह अंजू ढकोलिया माजिद ठकराल वकील चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

उक्त जानकारी जब्बार मलिक पूर्व मीडिया प्रभारी साहिबाबाद विधानसभा समाजवादी पार्टी गाजियाबाद ने दी।

Comments