धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। गाजियाबाद प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष बी के शर्मा हनुमान ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम एक पत्र लिखकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके गुप्ता जी से मांग की है कि एक सीएचसी पीएचसी सेंटर प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन को गोद दे जिस का रखरखाव स्वच्छता संचालन की जिम्मेदारी हम रखेंगे बता दें कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर नियंत्रण तीसरी से मुकाबले की तैयारी के साथ ही सरकार स्वच्छता व आधारभूत सुविधाओं पर जोर दे रही है इसी के तहत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी महापौर स्थानीय निकाय अध्यक्ष और पार्षदों से ऑनलाइन संवाद किया महापौर का जोर आधारभूत सुविधाओं पर था तो मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से एक एक सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सब सेंटर हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर को गोद लेने की अपील की थी योगी आदित्यनाथ ने सभी नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों से अपील की कि अपने क्षेत्र में सीएचसी पीएचसी सब सेंटर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में से 1 को गोद ले और वहां नियमित निरीक्षण करें इसके लिए आने वाले दिनों में एक पोर्टल विकसित किया जाएगा इसी को मध्य नजर रखते हुए प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष बीके शर्मा ने भी अपनी संस्था के लिए एक सेंटर गोद लेने का प्रस्ताव रखा है साथ में ग्रामीण आंचल क्षेत्रों में ग्रामीण चिकित्सक ही मरीज को प्राथमिक उपचार की सुविधा दे सकते हैं पंजीकृत चिकित्सक से अनुभव डिप्लोमा प्राप्त चिकित्सकों को प्राथमिक उपचार करने का अधिकार प्रदान किया जाए नर्सिंग पैरामेडिकल डिप्लोमा धारकों विशेष ग्रामीण चिकित्सकों के लिए भर्ती निकाली जाए अनुभव शील ग्रामीण चिकित्सकों को जिला चिकित्सालय सीएचसी पर छह छह माह की ट्रेनिंग दिलाने के बाद प्राथमिक उपचार करने का अधिकार दिया जाए जन जागरूकता कार्यक्रमों में ग्रामीण चिकित्सकों को भी प्राथमिकता दी जाए इस अवसर पर संस्था के प्रवक्ता संजय कुशवाहा कार्यकारी अध्यक्ष डॉ डीपी नागर कोर कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक डॉ एके जैन संस्था के सचिव डॉ देवाशीष ओझा द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनके गुप्ता जी से मुलाकात की।
Comments
Post a Comment