धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन ने नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर मोहन नगर राजा रेस्टोरेंट में नेशनल डॉक्टर्स डे धूमधाम से मनाया इस अवसर पर कोरोना काल में भी निरंतर रोगियों की सेवा करने वाले 101 RMP ग्रामीण चिकित्सको को प्रशंसा पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
इस अवसर पर प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के जीएम डॉ अरशद इकबाल एवं यशोदा हॉस्पिटल के न्यूरो विभाग हेड डॉ राकेश कुमार न्यूरोलॉजिस्ट तथा समाजसेवी व किसान नेता सत्यपाल चौधरी रहे।
मंच का संचालन डॉ जुबेर त्यागी व डॉ आरके वर्मा ने किया।
चिकित्सकों की सभा को संबोधित करते हुए पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा जी ने सभी चिकित्सकों को बताया की नेशनल डॉक्टर्स डे किस लिए मनाया जाता है। व उन्होंने कहा कि देश मे कोरोना के गांव देहात के लाखों मरीजो का प्राथमिक इलाज इन चिकित्सको ने ही किया है और उन्हें ठीक किया है ऐसे RMP ग्रामीण चिकित्सको का सम्मान करने पर हमें ओर समाज को गर्व हो रहा है
विशिष्ट अतिथि सत्यपाल चौधरी जी ने सभी चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि करोना जैसी महामारी में पीसीएमए के डॉक्टरों ने अपनी जान पर खेलकर जो सहायता व सेवा अर्बन और देहात में रह रही जनता की है वह काबिले तारीफ है। इनका हम धन्यवाद करते हैं
डॉ अरशद इकबाल जी एम मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज एवं डॉ राकेश कुमार न्यूरोलॉजिस्ट ने सभी चिकित्सकों को संबोधित किया एवं नेशनल डॉक्टर्स डे पर सभी चिकित्सकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा जी ने प्रोग्राम में आए हुए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथिओ के हाथों से सभी चिकित्सकों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कराया।
इस अवसर पर डॉ आरके वर्मा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए एवं डॉ जुबेर त्यागी को राष्ट्रीय प्रमोटर घोषित किया गया तथा डॉ आर के शर्मा जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व डॉ शाह आलम को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी घोषित किया गया
सभी नए घोषित किये गए पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान से डॉ हारून राशिद मेरठ से डॉ आतिया सना डॉ हाजी इमरान सैय्यद डॉ निशा व डॉ ख़ुशी व जिला पीलीभीत के अध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता व जिला आगरा से डॉ मुस्ताक व बिजनोर से डॉ नीरज व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉ फहीम मलिक डॉ आलम डॉ वाईएस राठौर डॉ ताराचंद डॉ विनय कुमार डॉ ओम प्रकाश सैनी डॉ शोएब डॉ कर्मवीर चौधरी डॉ पंकज डॉ सुनील वशिष्ठ डॉ कर्मवीर डॉ पंकज डॉ जी के शर्मा व संजय वर्मा व डॉ शंकर लाल जयपुरी डॉ हारून डॉ मंतोष डॉ मिन्टू सिंह डॉ अरुण डॉ प्रवीण डॉ तारासिंह डॉ इमरान डॉ अजरुद्दीन डॉ एन के प्रजापति डॉ शादाब डॉ अशोक डॉ रतन यादव डॉ मुकेश डॉ योगेंद्र डॉ लक्की राघव डॉ वी पी शर्मा आदि सैकड़ों चिकित्सक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment