धनसिंह—समीक्षा न्यूज
बगैर आयुर्वेद हम मानव जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते सच्चिदानंद शर्मा
गाजियाबाद। मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन- स्वस्थ भारत के तहत आर्गेनिक सेवा सदन द्वारा आर्य समाज वृन्दावन गार्डन के सानिध्य में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन राजेन्द्र नगर साहिबाबाद के डा राम मनोहर लोहिया पार्क के गेट न. 2 पर किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानन्द शर्मा द्वारा स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन किया गया।
इस अवसर पर उन्होने सेवा सदन के सभी पदाधिकारियों को शिविर के सफल आयोजन के लिये शुभकामनाएं देते हुये कहा कि मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन स्वस्थ भारत के तहत जो आपके द्वारा मानव हित में यह कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। उन्होंने आगे कहा कि संस्था के महामंत्री मंगल सिंह मानव के स्वास्थ्य हित के लिए बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं केवल मानव सेवा ही नहीं गौ सेवा के क्षेत्र में भी मंगल सिंह जी का बहुत बड़ा योगदान है इसके लिए मैं उन्हें साधुवाद देता हूं सच्चिदानंद शर्मा ने आयुर्वेद के बारे में बताते हुए आगे कहा कि आयुर्वेद हमारे देश के ऋषि मुनियों की देन है बेशक विज्ञान में कितनी भी तरक्की कर ली हो बगैर आयुर्वेद के हम मानव जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते महामारी के इस दौर में जब एलोपैथिक दवाइयों में कोरोना का इलाज नहीं मिल पाया तब लोगों ने तेजी से आयुर्वेद को अपनाया अगर मानव आयुर्वेद को पूर्ण रूप से अपनाएं तो मिशन 125 वर्ष जरूर सफल हो होगा और प्रत्येक व्यक्ति लंबी एवं स्वस्थ आयु जीएगा।
संस्था के महामंत्री मंगल सिंह स्वास्थ्य शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय शिविर के पहले दिन लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी उत्साह देखा गया है हमारे द्वारा आधुनिक मशीनों के द्वारा व्यक्ति के संपूर्ण शरीर की जांच की जा रही है। साथ ही व्यक्ति के सही खान पान व कैसे व्यक्ति 125 वर्ष तक स्वस्थ जीवन जी सकता है उन्हे इस बारे में जागरूक किया जा रहा है।मंगल सिंह ने स्वास्थ्य शिविर में आये हुये सभी लोगों को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य,के के यादव,प्रमोद चौधरी,सुरेश आर्य, धश्रम वीरवर्मा,देवेंद्र आर्य ,वी सी सिंह,ललित चौधरी,गीता चौधरी, मोनिका खेन्थवाल,अनमोल शिन्दे,दयाराम सनी,रणवीर सिंह,कृष्णा कुमारी,धर्मवीर आर्य,रेणु तोमर,गौरव,डॉ संजय कुमार गुप्ता श्रवणकुमार, पूरण सिंह,पत्रकार सोनिया चौधरी, नरेश शर्मा सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment