पीसीएमए ने किया आगरा के 130 आरएमपी ग्रामीण चिकित्सकों को सम्मानित एवं ट्रेनिंग मोटिवेशन प्रोग्राम व सम्मान समारोह
समीक्षा न्यूज
आगरा। पीसीएमए ने कोरोनाकाल में मेडिकल सेवा देने वाले आगरा के 130 आरएमपी ग्रामीण चिकित्सको एवं पीसीएमए के वरिष्ठ चिकित्सक जिन्होंने करोना कॉल जैसी महामारी में अपनी जान पर खेलकर मरीजों की जान बचाई उन सभी चिकित्सकों को पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिला आगरा की अध्यक्ष डॉ संगीता शर्मा ने चिकित्सको को करोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया।
आगरा ताज नगरी ताजगंज संगीता राम लावण्या हॉस्पिटल के इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा एवं महिला सेल की प्रभारी डॉ आतिया सना रही।
लावण्या हॉस्पिटल की डायरेक्टर व आगरा जिला अध्यक्ष डॉ संगीता शर्मा ने सभी चिकित्सकों को मोतियों के हार का मेडल पहनाकर एवं सभी चिकित्सकों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा जी ने सभी चिकित्सकों को
मेडिकल मोटिवेशनल ट्रेनिंग दी एवं ट्रेनिंग में चिकित्सा करने की बारीकियां समझाई
डॉ शर्मा जी ने लगभग सभी चिकित्सकों को 1 घंटे की ट्रेनिंग देकर सभी चिकित्सकों को संबोधित किया जिसमें ईसीजी सीटी स्कैन एम आर आई अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे देखने के बारे में आगरा के लगभग 130 आरएमपी चिकित्सकों को ट्रेनिंग देकर समझाया।
पीसीएमए के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जमील खान एवं डॉ आर के शर्मा तथा डॉ आतिया सना व आगरा की अध्यक्ष डॉ संगीता शर्मा जी ने सभी चिकित्सकों को संबोधित किया एवं बताया कि किस तरह से वह अपनी प्रैक्टिस एवं एवं अपनी एजुकेशन को बढ़ा सकते हैं।
इस अवसर पर पीसीएमए के राष्ट्रीय पदाधिकारी डॉ आरके वर्मा डॉ जुबेर त्यागी डॉ वाई एस राठौर डॉ शाह आलम डॉ श्रीराम शर्मा डॉ फहीम मलिक डॉ नसीम अहमद डॉ शकील अहमद व जिले के पदाधिकारी डॉ सुनील वशिष्ठ डॉ कर्मवीर चौधरी डॉ एस के यादव डॉ हारून रशीद डॉ पंकज डॉ खुशी डॉ निशा डॉ गिरीश शर्मा डॉ अभिषेक डॉ संदीप प्रधान डॉ मंतोष सरकार डॉ बी पी शर्मा डॉ मंजीत डॉ अजरुदीन डॉ राजेश हकीम हारून डॉ एस के यादव डॉ मुनेश सोलिंकि डॉ मंजीत सिंह डॉ भैरो सिंह पांडे डॉ गुलजार डॉ खुशी डॉ आशिमा आदि सैकड़ों चिकित्सक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment