धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। साहिबाबाद विधानसभा के विधायक सुनील शर्मा ने वार्ड 20 के भोपुरा गाँव व राजीव नगर में चोपाल लगाकर समस्या सुनी । भोपुरा के सम्मानित ग्राम वासियों ने जीडीए में पेंडिंग पड़े छः प्रतिशत प्लाट की बात रखी । क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना ने विधायक सुनील शर्मा जी को अवगत कराया कि जीडीए के द्वारा भोपुरा गाँव की ज़मीन का 2013 में अधिग्रहण किया। उक्त ज़मीन का छः प्रतिशत प्लाट जो किसानो को आवंटन करना था वो जीडीए ने आज तक नही किया ओर भोपुरा का सम्पूर्ण विकास भी जीडीए ने नही किया सभी विकास के कार्य हम नगर निगम से करा रहे है ।विधायक सुनील शर्मा ने ग्राम वासियों की बातों को गम्भीरता पूर्वक सुनने के बाद आश्वस्त किया कि जल्द ही जीडीए वीसी के साथ ग्रामवासियों के प्रतिनिधि मंडल मीटिंग करके इस समस्या हल कराया जाएगा ।भोपुरा गाँव मेरा परिवार है । मैं हमेशा ग्रामवासियों के साथ खड़ा हूँ । केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा कराए जा विकास कार्यों की जानकारी क्षेत्रवासियो को दी । पिछले सात वर्षों में केंद्र सरकार व चार वर्षों की प्रदेश सरकार ने देश व प्रदेश की तस्वीर बदल दी उसके लिए में मोदी योगी सरकार का आभार प्रकट करता हुँ। जयचंद मुखिया नत्थे प्रधान महावीर सिंह चंदरपाल सिंह रामकला जयराम चंदर कसाना रजिंदर जगवीर वेद अशोक चमन डब्बी पहलवान बृहमपाल चंदेला राजकुमार चंदेला सुभाष संजय पहलवान विरेन्दर कसाना अशोक दरोग़ा प्रवेश मुखिया गौरव अभिषेक हर्ष दीपक ईश्वर टीटू जतन अंकित मिंटू सुमित नरेश कटारिया डॉक्टर कमल किशन कोहली रजिंदर देविंदर महकार संजय पर्धन महेश सुनील बिधूडी जगदीश हरीशचंद शर्मा आदि उपस्थिति रही ।
Comments
Post a Comment