रामदुलार यादव ने चौपाल लगाकर 2022 के उ0प्र0 चुनाव की रूप रेखा पर की चर्चा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। मौसम विहार पसोंडा में समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता रामदुलार यादव के साथ गाँव के संभ्रांत, प्रतिष्ठित नागरिकों व समाजवादी साथियों से चौपाल पर 2022 के उ0प्र0 चुनाव की रूप रेखा पर चर्चा हुई| उपस्थित सभी गणमान्य महानुभावों ने वर्तमान उ0प्र0 सरकार की नाकामियों और पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए 2022 में बाइसकिल को सत्ता दिलवाने में जुट जाने का संकल्प लिया, तथा कहा कि श्री अखिलेश यादव ने न केवल उत्तर प्रदेश में विकास की  गंगा बहाई बल्कि बैचारिक रूप से समतामूलक और समरस समाज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वे लगातार कहते है “देश, प्रदेश तभी तरक्की करेगा  जब समाज में सदभाव, प्रेम और सहयोग की भावना होगी, नफरत और असहिष्णुता, ऊँच-नीच, भेद–भाव से कभी भी किसी देश, समाज का भला नहीं होगा|

“आज उत्तर प्रदेश विकास के मामले शून्य हो गया है”, छात्र, नवजवान, व्यापारी, किसान, मजदूर, शिक्षक, कर्मचारी सभी इस सरकार से छुटकारा चाहते है, बेकारी और बेरोजगारी बढती जा रही है, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो गयी है, वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर उत्तर प्रदेश सरकार की असफलता बयान करने के लिए काफी है, जहाँ शमसान और कब्रिस्तान में जगह नहीं लाशें, गंगा में तैर रही थी| हमें 2022 में श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनानी है, जनता ने मन बना लिया है| चौपाल में जिला महासचिव समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के कुशल व्यवहार व कार्यशैली की सभी लोगो ने सराहना की|

चौपाल में शामिल रहे प्रमुख- बालदीन, रिमाजुद्दीन, साहिल चौधरी, माजिद ठाकरान, असगर चौधरी, तोसीन, ताहिर, अख्तर, सलमान, नफीस, सावेज, इकराम, तराबू, राशिद, तासीन, सहदेव भाई, फिरोज चौधरी, अब्दुल, अरशद, अनीस, सलीम, अखबर, मोसिन, सलीम, जाहिद, दिनेश चौधरी, गौरी, जहीर, मेहरद्दीन, लुकमान, ताजुद्दीन, कासिम अली, मेंहदी हसन, इरशाद, इकबाल, तनवीर, सुहेल चौधरी, शौक़ीन चौधरी, गुल्जन, असगर चौधरी, जमील, शाहिल, हासिम आदि।

Comments