वेद नागर ने तीन दिन में 5 हज़ार पेड़ों का वितरण कर सैकड़ों पेड़ लगाकर मनाया पौधारोपण दिवस



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

दादरी। भाजपा नेता व गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने दादरी विधानसभा क्षेत्र में 5हजार पेड़ों का वितरण कर मनाया सैकड़ों पेड़ लगाकर पौधारोपण दिवस मनाया वेद नागर ने बताया प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने पर्यावरण को बचाने की जो पहल की है बहुत ही सराहनीय है पिछले दो दस्क में मेरे द्वारा लगभग 50 हज़ार पैडो का वितरण किया गया है हमारी प्राथमिकता है की पर्यावरण को बचाने के लिये पेड़ों का होना अतिआवश्यक है इस लिये प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड हर महीने लगाना चाहिये वेद नागर के द्वारा दुजाना सादोलापुर सादोपुर बढ पुरा कचेडा अच्छैजा समेत कई गाँवों में पेड़ वितरण किये गये। 

Comments