पुलिस मुठभेड़ में 50000 रु0 का इनामी बदमाश गिरफ्तार



प्रमोद मिश्रा

लोनी। बंथला नहर के पास चौकी चिरोड़ी थाना लोनी क्षेत्र में 50000 रु0 के इनामी बदमाश सोनू डेढा निवासी डीएलएफ अंकुर विहार के साथ थाना लोनी पुलिस और एसपी देहात एसओजी की टीम के साथ मुठभेड़ हुई है। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश सोनू डेढा के गोली लगने से घायल हो गया जिसको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान एक कांस्टेबल विजय राठी भी घायल हुऐ हैं। । सोनू डेढा लगभग 8 माह से हत्या के मामले में वांछित था। इसके अलावा रंगदारी के भी मामले इसके विरुद्ध दर्ज हैं । गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 32 बोर का पिस्टल कारतूस और एक मोटर साईकल भी बरामद हुई है । गिरफ्तार बदमाश का एक अन्य साथी बदमाश अनिल फरार हो गया तलाश की जा रही है। गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Comments