धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। प्राचीन श्री राम मंदिर(सत्संग भवन) शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद गाज़ियाबाद मे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं दिल्ली, उत्तराखंड के प्रभारी श्याम जाजू ने पोस्ट कोरोना केंद्र का उद्धघाटन किया। श्याम जाजू ने बताया विगत 3 महीनों से जो सेवा कार्य श्री राम मंदिर (सत्संग भवन) मे चल रहे हैं जैसे कोविड 19 वैक्सीनेशन केंद्र, राशन वितरण,निशुल्क भाप मशीन, आधुनिक मशीनों द्वारा आँखों की जांच का कैंप, सेनेटाइज़र एवं फेस मास्क, दवाईया वितरण आदि सामाजिक कार्यों ने समस्त प्रदेश एवं दिल्ली राज्य मे चर्चा का केंद्र बना हुआ है. श्री जाजू जी ने कहा की जब उनके पास इस कार्यक्रम से सम्भंदित प्रस्ताव पार्षद सरदार सिंह भाटी जी एवं युवाओं के मध्य प्रिय एवं दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य रवि भाटी, कालीचरण पहलवान, सुधीर मलिक लेकर आये तो मैने सहज़ रूप से यहाँ आने की इच्छा प्रकट करी, श्री राम मंदिर मे जो सेवा कार्य चल रहे हैं ये अपने आप मे हमारे सांस्कृतिक धरोहर का परिचय करवाता है, इस पावन स्थान से मै ये कह सकता हूँ की इन विषम परिस्तिथयों मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सेवा ही संघठन के अनुरूप जो सेवा कार्य कियें हैं, वो प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से जरूर फलिभूत होंगे ओर हमारा भारतवर्ष माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व मे इस कोरोना से जरूर विजय प्राप्त करेगा.मै सरदार सिंह भाटी जी, रवि भाटी, कालीचरण पहलवान, सुधीर मलिक, कैलाश यादव समस्त मंदिर समिति के सदस्य एवं समस्त स्वयंसेवकों को हार्दिक धन्यवाद देता हूँ जो सेवा कार्यों मे पूर्ण उत्साह से अपना योगदान दे रहे हैं.
पार्षद सरदार सिंह भाटी जी ने माननीय श्री श्याम जाजू जी के आगमन पर धन्यवाद प्रकट कर उनको आश्वसत करते हुए कहा की हम आगे भी इसी प्रकार आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे सेवा कार्य करते हुए तन, मन, धन से समाजहित मे कार्य करते रहेंगे. रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार सदस्य ने कहाँ की ये संघटन एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कारों की ही प्रेरणा हैं जो उन्हें जनकल्याण के लिए सदैव कुछ करने के लिए प्रेरित करती हैं, जो आनंद दूसरों के चेहरे पर ख़ुशी देखकर आता है वो ख़ुशी के पल उनका उत्साह बढ़ाकर कुछ ओर नया करने के लिए प्रोत्साहित करते हैंl
इस मोके पर पार्षद सरदार सिंह भाटी,कालीचरण पहलवान,रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार, कैलाश यादव,सुधीर मलिक,अमरदत्त शर्मा, राजन आर्या,राजदीप त्यागी, वीरपाल कटारिया, सुदीप शर्मा, योगाचार्य सतेंद्र पाण्डेय, मुकेश यादव,दीपक ठाकुर, सचिन शिशोदिया, आकाश गर्ग,सोनू राजपूत, सुनील भाटी,विराट सिंह,आर सी शर्मा, जयवीर चौधरी, उमेश त्यागी एस के शर्मा, आर डी शर्मा, मोनू सेंगर, दीपक दीवाकर, अजय शर्मा,छूटन तोमर, नन्दलाल शर्मा, सोमनाथ चौहान, अशोक भाटी, सुधीर भाटी, समाचार, रामपाल, अनुज पंडित, सुबोध शर्मा,मुकेश, शहजाद,आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment