त्रिदिवसीय शारीरिक सम्पूर्ण जांच एवंम परामर्श शिविर का हुआ समापन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। सेवा सदन द्वारा आयोजित राजनगर स्थित सेंट्रल पार्क में त्रिदिवसीय शारीरिक सम्पूर्ण जांच एवंम परामर्श शिविर समापन हुआ।संस्था के महामंत्री ने बताया कि दुनिया की 600 करोड़ जनसंख्या के लिए व कोरोना  की आगामी तीसरी व चौथी लहर के लिए सेवा सदन के द्वारा मिशन 125 वर्ष स्वस्थ जीवन स्वस्थ भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित त्रिदिवसीय शिविर समापन के शुभ अवसर पर सेंकडो वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क अमृत गिलोय (इम्युनिटी बूस्टर) का वितरण कराया गया।

इस शिविर में वरिष्ठ समाज सेवी परम् आदरणीय ईश्वरचंद अग्रवाल  ने बताया कि मेरे परिवार के सभी लोग सेवा सदन द्वारा प्रदत्त अमृत गिलोय (इम्युनिटी बूस्टर) प्रतिदिन सुबह को बगैर नागा किये इस्तेमाल करते हैं तथा हमारी कम्पनी के करीब 1100 कर्मचारी भी इसका इस्तेमाल करते हैं, इसका परिणाम ये है कि आज तक कोई भी कर्मचारी बीमार नहीं हुआ है,आगे आपने कहा कि सेवा सदन द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के कैंपों का आयोजन लगातार कराया जाता रहेगा।

संचार रत्न,मुख्य महाप्रबंधक दूरसंचार महेश सेठ ने लोगों को स्वस्थ जीवन 125 वर्ष जीने के बारे में बताया कि हमारे तमाम ऋषि मुनि लाखों साल से आयुर्वेद के इस्तेमाल से बहुत शक्तिशाली  असीम आनंद उठाने वाले रहे हैं असीम ऊंचाइयों तक पहुंचे हैं इसी विद्या को भीम जैसी शक्ति अर्जुन जैसी एकाग्रता भगवान श्रीकृष्ण जैसे सोलह कलाओं के स्वामी व भगवान राम जैसे कर्मयोगी इसी आयुर्वेद से  मनुष्यता की ऊंचाइयों तक पहुंचे।

उन्होंने कहा कि मेरे कई रोग दूसरी चिकित्सा पद्धति के द्वारा ठीक नहीं हुए पर सेवा सदन की दवाइयों से जड़ से बीमारी खत्म हो गई,बहुत आसान तरीके से,बहुत कम पैसों में ,बहुत कम समय में पूरे 2 वर्ष में सेवा सदन द्वारा दी गई काढ़े से कौरोना से बचें रहे जबकि रोजना मैं अस्पतालों में मरीजों  की सेवा के लिए जाता रहा हूं,अब मेरी इम्यूनिटी पहले से काफी इमप्रूव हो गई शरीर में पहले से ज्यादा ऊर्जा भी आ गयी है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री सुरेन्दर पाल जी,महावीर बंसल,जयकुमार गुप्ता सुदर्शन शर्मा, आशीष शर्मा,लाजपत शर्मा, रविंदर कुमार,बोपेंद्र कुमार,आर डी कंसल,प्रियंका श्रीवास्तव,आर एन आग्रवाल, अनिल कुमार,मीनू मल्होत्रा, प्रभारी  गीता चौधरी, मोनिका खंतवाल,श्रवण कुमार, गौरव तोमर,डॉ गुंजन चौहान ,डॉ संजय कुमार,अनमोल शिंदे आदि सम्मिलित रहे।

Comments