धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। भारत संचार निगम लिमिटेड, दूरसंचार जिला ग़ाज़ियाबाद द्वारा सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया।
बैठक का मुख्य विषय दूरसंचार विकास सम्बंधित योजनाओं, दूरसंचार सेवाओं की उन्नति एवं बेहतर अनुरक्षण आदि विषयों पर केंद्रित रहा.
रवि भाटी दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य भारत सरकार ने अधिकारियों से अपने विचार रखते हुए बीएसएनएल की 4G सुविधा जल्द आरम्भ करने का सुझाव रखा, जिससे ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता बीएसएनएल से जुड़े एवं लाभ प्राप्त करें, रवि भाटी ने अपने प्रस्ताव मे अधिकारियों से उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा बेहतर एवं संतोषजनक सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया.
बैठक मे महाप्रबंधक श्रीमान सुखदेव जी,उप-महाप्रबंधक अजीत नागर जी, रमेश चन्द्र जी, मण्डल अभियंता आर. के जुनेजा, राजेश सिंह जी, सहायक निदेशक देवेश जी, शने महमूद जी, अवर दूरसंचार अधिकारी वंदना मालिक जी, अल्पना जी, वाणिज्य अधिकारी रेखा जी, अवर-दूरसंचार अधिकारी रामभूल सिंह जी एवं दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य रवि भाटी जी, मनोज प्रधान जी,जाहिद अली, सतीश शर्मा जी एवं प्रतिमा जायसवाल जी का रहना हुआ.
बैठक का आयोजन कोरोनाकाल को देखते हुए गूगल मीट पर सम्पन्न हुआ. बीएसएनएल के विकास, विस्तार एवं जन जन तक बीएसएनएल की सुविधाएं पहुंचें के भाव के साथ सभी उपस्तिथ सदस्यों ने भविष्य मे भी ऐसे ही संवाद के आयोजन का संकल्प लिया.
Comments
Post a Comment