धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन मे भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के माध्यम से प्रतीक माथुर को भारतीय जनता पार्टी में सह संयोजक सोशल मीडिया महानगर के पद मिलने के उपलक्ष्य मे गुलमोहर पार्क आरडब्लूए अध्यक्षों पदाधिकारियों निवासियों की तरफ से सम्मान समारोह किया गया।
इस आयोजन में प्रतीक माथुर ने कहा कि मै महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान और आप सभी निवासियों का हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त करता हूँ की मेरे जैसे एक साधारण कार्यकर्त्ता के लिए आप सब अपना कीमती समय निकाल कर आये और इतना मान सम्मान दिया।
उन्होने आगे कहा कि वार्ड 78 के आप सभी निवासी मेरे परिवार की तरह है। इस अवसर पर डीएन कौल, भूषण लाल, प्रेम त्यागी, केशव सक्सेना, मनोज मिश्रा, सुनील, सुभाष त्यागी, एसडी शर्मा, आरएन सिंह, संदीप, शिव शर्मा, शत्रुघ्न, सुमन सती, आशा, सीमा, रूपा मुखर्जी, मंजू सिंह, निशा चौहान, इंदिरा धामा, सहित अन्य गणमान्य निवासी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment