पार्षद विनोद कसाना ने किया निर्माण कार्यों का उद्घाटन




धनसिंह— समीक्षा न्यूज     

गाजियाबाद। साहिबाबाद विधानसभा के वार्ड 20 भोपुरा की गगन विहार सी डी ब्लाक की मैन गली व उससे लगती सहायक गलियों मे नाली व इंटरलाकिंग टाइल्स के निर्माण कार्यों का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया । पार्षद विनोद कसाना ने बताया कि गगन विहार सी,डी की एक मैन गली व दो सहायक गलियाँ जिसकी लागत 12,78,959/ है लम्बाई 450 मीटर है। ये गलियाँ पिछले बारह वर्षों से नही बनी थी बहुत हालत ख़राब थी लोगों का निकलना भी दूभर था पानी भरा रहता था अब लोगों को राहत मिलेगी सबने पार्षद का आभार जताया । कपिल प्रजापति मोंटी चौहान जय कसाना महेन्दर सिंह नीरज अधाना सुनील रामवीर पाल दुष्यंत शर्मा सुदेश गुड़िया यशोदाबेन चंदरवती आदि उपस्थिति रही ।

Comments