"एक दिन-एक मंडल-एक सेवा" के अंतर्गत सेवा करने वालों को किया सम्मानित



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। मंडलाध्यक्ष लियो लायन डॉ गौरव गर्ग के आह्वाहन "एक दिन-एक मंडल-एक सेवा" के अंतर्गत  डॉक्टर्स डे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के उपलक्ष्य में, लायंस क्लब क्लब ग़ाज़ियाबाद समर्पण के सदस्यों द्वारा शहर में कार्यरत डॉक्टरों और चार्टर्ड एकाउंटेंटस को उनके कार्यस्थलों पर जाकर उनकी सेवा के लिये सम्मानित किया। क्लब की अध्यक्ष लायन शशि सिंह का कहना है कि डॉक्टर्स जहां देवता का रूप होते हैं वहीं चार्टर्ड अकाउंटेंटस देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं। देश के इन दो मज़बूत स्तंभों को सम्मानित करना हमारे लिए गौरव की बात है। क्लब ने डॉ श्वेता अरोरा मंडल, डॉ शिवानी जैन , डॉ ज्योत्सना सिंह, डॉ अनुज गर्ग, डॉ रवि प्रकाश शर्मा , डॉ तान्या दुबे, डॉ सचिन जैन, और डॉ रोहित दुबे जी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। चार्टर्ड एकाउंटेंट्स में सीए दिनेश गोयल, सीए नवीन खुराना, सीए मुदित कुमार, सीए तरुण कुमार गर्ग और सीए सत्यम जी को उनके द्वारा समाज में की गई निष्ठापूर्वक सेवा को ध्यान में रखते हुए सभी को बधाई दी और प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब ग़ाज़ियाबाद के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Comments