समीक्षा न्यूज नेटवर्क
साॅई जीवा धारा सेवा समिति ने पश्चिम विहार में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया ,इस संस्था की अध्यक्ष रेणु लुथरा जी द्वारा 20 पेड , पौधे लगावाऐ।
इसमें मुख्य अतिविशिष्ट गण शामिल हुए। विनीत वोहरा जी (पार्षद पश्चिम विहार) राजेश चौहान , विनय खेरे, आशु पंजाबी, सुभाष जिंदल, अमित मित्तलसब ने मिलकर वृक्षारोपण किया। समाज में हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम विनित वोहरा ने और रेणु लुथरा ने अपने शब्दो में कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है. हमारे जीवन में पेड़ों के महत्व को समझने और समाज को प्रेरित करें. पेड़ नहीं होंगे तो वातावरण का प्रदूषण सांसों में जहर घोल देगा. इसलिए अधिकाधिक संख्या में वृक्षरोपण करने की आवश्यकता है. सभी लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर और भी ज्यादा जागरूक होने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में बारिश के पानी में अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए क्योंकि इस मौसम में पौधे जल्दी बडे़ होते हैं। इस कार्यक्रम में छायादार, फलदार और फूलदार पेड़ लगाए गए. इस अवसर पर संस्था की टीम का सम्पूर्ण योगदान रहा , संस्था के सभी टीम सदस्य, बी एस गोयल, योगाचार्या मीनाक्षी शर्मा, सृष्टि बाली, प्रोमिला छाबड़ा लोगों ने सबको वृक्षारोपण के लिए संकल्पित रहने के आहवान के साथ-साथ पेड़ों की निरंतर देखरेख की शपथ ली।
Comments
Post a Comment