पार्षद विनोद कसाना ने नारियल फोड़कर किया विभिन्न गलियों के विकास कार्य का उद्घाटन




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। वार्ड 20 भोपुरा की राजीव नगर कालोनी में क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना ने नारियल फोड़कर विभिन्न गलियों का उद्घाटन किया । जिसकी लागत 28,60,000/ है ।पार्षद ने बताया की राजीव नगर की नागर मार्केट से मस्जिद वाला रोड ओर उसके साथ में एक नम्बर कांति वाली गलियों की हालत बहुत ख़स्ता हालत थी लोगों का निकलना भी दूभर था रोड पर पानी बहता रहता था इन गलियों की शुरुआत की गयी है पिछले 20 वर्षों से ये गालियाँ बनी नही थी यहाँ के लोग लम्बे समय से माँग कर रहे थे स्थानीय लोगों ने अपने पार्षद का आभार प्रकट किया । वार्ड अध्यक्ष डॉक्टर कमल नरेश चौधरी ,राजवीर चौहान ,डॉक्टर सतेंदर ,सुमित चौधरी ,कांति प्रसाद सचिन याधुवंशी ,चंदरपाल कसाना नीरज अधाना ,पंडित हरिदत ,हाजी शौक़ीन ,हाजी मकीम ,साजिद सलमानी ,राईस भाई ,ऋतिक ,वर्मा जी जावेद ,बिजेन्दर ,मोहित आदि उपस्थित रहे ।

Comments