कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवानी बहुत जरूरी: मनोज गोयल पार्षद



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवानी बहुत जरूरी है इसी कार्यक्रम के तहत आज वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा कौशांबी जयपुरिया एनक्लेव गेट नंबर 2 के पास एक वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया  कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से ऊपर और 45 से ऊपर बिना बुकिंग कराएं वैक्सीन लगा सकता था उनके लिए यह सुविधा विशेष कैंप के तहत  उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कराई जा रही है ऐसे लोग जो अपने फोन से कोविड एप रजिस्टर्ड नहीं हो पा रहे थे उन लोगों को इस कैंप से काफी लाभ मिल रहा है लगभग 400 लोगों ने इसे कैंप पर वैक्सीन लगवाई सेंटर के प्रबंधक डॉ रितु वर्मा की टीम जिसमें कनक राय प्रेमलता मोहित पवित्रा आदि ने सहयोग किया जयपुरिया आरडब्ल्यू के विशेष सहयोग से यह कैंप लगाया गया इस अवसर पर जयपुरिया के अध्यक्ष एसपी सिंह महासचिव शोभा रानी बरनवाल समाजसेवी एसआर सिंह मंजू  गंगा टावर की अध्यक्ष  नीता जैन सदस्य दीप्ति जोशी के ए ब्लॉक की अध्यक्ष नीतू जैन उदयगिरि के अध्यक्ष रोहित सरीन समाज सेवी प्रशांत हर्षित गर्ग गुल भाजपा नेता अवधेश कटिहार कामिनी भदोरिया पूजा मेहरा मनाली जैन  सहित क्षेत्र के अन्य लोगों ने सहयोग किया

Comments