भारतीय कुराश महासंघ के सरंक्षक जगदीश टाइटलर कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की महासचिव भावना शर्मा से की मुलाकात




स्नोवर खान

दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कुराश खेल के विस्तारीकारण हेतु भारतीय कुराश महासंघ के सरंक्षक जगदीश टाइटलर कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की महासचिव भावना शर्मा ने दिल्ली में की मुलाकात।

भारतीय कुराश महासंघ के संरक्षक एवं अंतर्राष्ट्रीय कुराश महासंघ के उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर से कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की महासचिव भावना शर्मा ने दिल्ली में कुराश खेलो को आगे बढ़ाने के लिए और उत्तर प्रदेश में कुराश खेल के विस्तार हेतु सौजन्य मुलाकात की । बृहद चर्चा में बहुत से विषयों पर और सभी जिलों में कुराश खेल कैसे पहुंचे और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को कुराश खेल जो कि एशियन खेल में शामिल है गत 2018 के एशियन खेलों में भारत को कुराश खेल में 2 पदक भी प्राप्त हुए थे इसका लाभ उत्तर प्रदेश के खिलाडयिों को कैसे मिले इसके लिए जगदीश टाइटलर से सचिव भावना शर्मा की चर्चा हुई तथा आने वाले समय में उत्तर प्रदेश को कुराश के राष्ट्रीय तथा जोनल आयोजन करने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा कुराश एसोसिएशन आफ  उत्तर प्रदेश की सचिव भावना शर्मा ने बताया कि कुराश जुडो जैसे खेलें जाने वाला खेल है जो उज्बेकिस्तान का राष्ट्रीय खेल कहलाता है आगे आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में भी इसका विस्तार देखने को मिलेगा विदित हो की गत दिनों भावना शर्मा दिल्ली ओलंपिक खेलों में कुराश खेल के निर्णायक के रूप में भी शामिल हुई थी।

Comments