Tuesday, 6 July 2021

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा गंगा सफाई अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित



स्नोवर खान

गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़। नेहरू युवा केन्द्र हापुड़ के तत्वावधान में बृजघाट पर गंगा सफाई अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद और हापुड़ के जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार और लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे इन कार्यक्रम में आज बृजघाट पर गंगा सफाई के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका संयोजन गढमुक्तेश्वर ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक देववृत चौहान ने किया साथ मे गढ़मुक्तेश्वर से रिंकू शुक्ला,रोहित गुप्ता,सौरभ का योगदान रहा।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए देवेन्द्र कुमार ने कहा कि गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है, मुकन्द वल्लभ शर्मा ने कहा कि श्रध्दा के नाम पर गंगा में डाली जाने वाली विभिन्न प्रकार की सामग्री को रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने घाट पर बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क वितरण कराया।

इसके बाद गंगा के तट पर बन महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया जिसमें जामून, नीम और सागौन शीशम के पेड लगाये गये।

कार्यक्रम में हापुड़ ब्लाक से एनवाईवी गौरव, लोनी गाजियाबाद से मोहम्मद तालिब, और मोनिका कुमारी, राजपुर से एनवाईवी प्राची एवं शिवम शर्मा, मुरादनगर ब्लाक से रेनू और मोनू, भोजपुर ब्लाक से गौरव शर्मा व श्रीमती भानू, कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के एनवाईवी सनोवर खान और मोहम्मद कैफ ने भी गंगा सफाई और वृक्षारोपण के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किये।

अंत में लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया।

No comments:

Post a Comment