धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने वार्ड 28 डीएलएफ -एसएलएफ, वार्ड 41सादुल्लाबाद, व वार्ड 46 खुशहाल पार्क, रामपार्क आदि कालोनियों का दौरा किया एवं लोगों की समस्याओं को सुना ।
इस अवसर पर कालोनिवासियों ने रंजीता धामा का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया तथा अपनी समस्याओं को नगरपालिका अध्यक्ष के सामने रखा जिसका निवारण करते हुये लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने तुरंत मौके पर नगरपालिका के अधिशासी अभियंता को मौके पर बुलाकर गलियों की नपाई करायी तखा जल्द से जल्द गलियों को बनवाने के निर्देश दिये ।
रामपार्क की गलियों मे बारिश से हुये जलभराव की स्थिति को देखते हुये तुरंत ही नगरपालिका के कर्मचारियो को पानी निकालने के लिये निर्देशित किया ।
इस अवसर पर रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि मुझे लोगों से जानकारी मिल रही थी कि कुछ स्थानों पर भारी बारिश के कारण आमजन को बेहद परेशानियों का सामना करना पड रहा है उसी को देखते हुये मै आज आप लोगों के बीच पँहुची हूं तथा आपकी समस्या को मैने महसूस किया तथा उसका त्वरित निवारण करने के लिये मैने अधिकारियों को बोल दिया है आप लोग निश्चिंत रहे जल्द ही आपकी समस्या का समाधान कराया जायेगा ।
कालोनिवासियों ने रंजीता धामा का धन्यवाद प्रकट किया तथा विकास कार्यों के लिये दिशा -निर्देश देने पर एवं उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने व गंभीरता पूर्वक उसका निवारण करने पर आभार प्रकट किया ।
इस अवसर पर सभासद विजय भाटी, सुधीर तोमर, ललित राणा, महमूद, रजत चौहान, नवीन कुमार, आजाद मास्टर, अजीत गुप्ता, सोनिया देवी, स्मृति कुमारी, नैना सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment