समीक्षा न्यूज—गुलशन राजपूत
गाजियाबाद। रालोद महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी उर्फ भुल्लन के द्वारा सुमित चौधरी को रालोद महानगर गाजियाबाद का उपाध्यक्ष बनाया गया है। महानगर उपाध्यक्ष बनाए जाने पर सुमित का गढ़ी गाँव में फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर सुमित चौधरी ने कहा कि रालोद को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य किया जाएगा। स्वागत करने वालों में गोलू बजरंगी, भूपेंद्र सिंह रावत, रिंकू गौतम, मोनू चौधरी, सिद्धार्थ राठी, प्रांजल रावत ललित रावत, विपुल चौधरी, अजीत शिवम चौधरी, अमित चौधरी, गर्वित रावत, आयुष चौधरी, अक्षय डागर, सचिन कश्यप, मिथुन गौतम, विक्रांत चौधरी उर्फ टिंकू दीपक चौधरी, जयदेव सतीश कुमार, डॉ अरविंद, हनी दादर,अंकुर डागर, जयवीर आदि लोग मौजूद रहे
Comments
Post a Comment