धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। श्री पंचवटी दुर्गा मंदिर एनजीओ के द्वारा दो गरीब बेटियों का विवाह धूम-धाम से सम्पन्न कराया । एनजीओ के अध्यक्ष माननीय सभासद अनिल जी के द्वारा दोनों बेटियों के विवाह की जिम्मेदारी को निभाया गया जिसमें उनके द्वारा विवाह का सभी सामान व उनकी टीम के द्वारा आशीर्वाद दिया गया ।
इस अवसर पर रंजीता धामा ने भी नव विवाहिता जोडों को आशीर्वाद दिया तथा सभी को संबोधित करते हुये कहा कि बेटियां साझली होती है आज जिन गरीब परिवारों की बेटियों की शादी को एनजीओ के सभी साथियों ने बेहद ही जिम्मेदारी के साथ कराया है वो बहुत ही काबिले तारीफ काम है समाज के बेटियां हम सभी की जिम्मेदारी है ।
मुझे बेहद खुशी महसूस हो रही है तथा मै समाज के एवं संस्था के सभी जिम्मेदार पदाधिकारीगणों को शुभकामनाएं देती हूं जो इस पावन कार्य मे मुझे भी एक छोटा सा सहयोग आप सभी के माध्यम से करने का शुभ अवसर मिला ।
इस अवसर पर गाजियाबाद जिला के महामंत्री अनूप बैसला, राम विहार मंडल के महामंत्री अंकुश पांचाल, मंडल के उपाध्यक्ष मंटू ठाकुर, मंडल के मंत्री संतोष मिश्रा, पंकज शर्मा, और हरि शरण मौर्य, इंद्रजीत, सतीश, रामराज, कमल देव, संजय ठाकुर, राजेश तिवारी, गुड्डू सौलंकी व अन्य सभी साथी गण इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और सभी के द्वारा जो श्रद्धा पूर्वक सहयोग हो सकता था सभी ने मिलकर किया इस कार्यक्रम को बड़ी सफलतापूर्वक संपन्न कराया और सभी ने वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिया ।
No comments:
Post a Comment