पार्षद मनोज गोयल ने किया कुकू का ढाबा का शुभारंभ




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर 1 हाउस नंबर 417 स्थित कुकू का ढाबा का शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद मनोज जी द्वारा किया गया इस अवसर पर वहां के संचालक रंजन और रुचिका जी द्वारा फूलों का गुलदस्ता भेंट कर क्षेत्रीय पार्षद  का स्वागत किया गया इस अवसर पर रिटायर्ड आईजी रमेश चंद्रा सचिन अवधेश कटिहार पहलाद सिंह एससी तिवारी केएल  शर्मा अनुराग भटनागर मंगल सिंह सुभाष राय बिजी सिंह नरेंद्र वर्मा श्यामवीर भदोरिया अशोक वर्मा घनश्याम गुप्ता डॉ रितु वर्मा विमला भट्ट पवित्रा क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Comments