समीक्षा न्यूज नेटवर्क
साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी के कदावर नेता सांसद आजम खान व अब्दुल्ला आजम की रिहाई की मांग को लेकर पं मनमोहन झा गामा जिला उपाध्यक्ष प्रभारी साहिबाबाद के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ किया गया,पं मनमोहन झा गामा ने कहा ईमानदारी के मिसाल है आजम साहब,योगी सरकार ने द्वेष भावना ,व कुंठित मानसिकता से ग्रस्त हो सपा नेता आजम खान व सपा नेताओं कार्यकताओ के खिलाफ फर्जी मुकदमा कर लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया जा रहा है जो देश हित मे ठीक नही है, ,समाजवादी पार्टी आजम साहब पर लगाए झूठे मुकदमो को वापस लेने की मांग करता है,ये हस्ताक्षर अभियान निरंतर 1 अगस्त 2021 तक चलेगा,आज हस्ताक्षर सपा नेता हाजी ताहिर अंसारी के शालीमार गार्डन स्थित बी 124 कार्यालय पर चौथे दिन हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, कार्यक्रम का आयोजन मो कल्लन पार्षद दल नेता उपाध्यक्ष सपा महानगर,सत्तार मलिक उपाध्यक्ष पिछडबर्ग ने किया ।हस्ताक्षर अभियान में मुख्यरूप से ताहिर अंसारी, मेहबूब मलिक,अभिषेक कसाना,अरशद खान,समीर मंसूरी,फिरोज मलिक,सलीम,मो आकिल,गुलाम,शमसुद्दीन मलिक,गौरव कसाना,प्रिंस गुज्जर, गुज्जर,कुलदीप कसाना,तसलीम, अस्लाम ,अंसार,अजहर अंसारी,तारिक अंसारी, सरदार हुसैन,इरसाद मलिक,मुस्ताक मलिक,नदीम मलिक,राशिद खान,पवन गुज्जर,दिनेश झा,राजा,चमन माली,सोनू कुमार,अजय,भगीरथ,रमेश कुमार,उमेद,पूतन शुक्ला,हस्सान खान,मुस्तकीम,सहित बरसात होती रही परन्तु आजम साहब के चाहने वालो की लाइन लगी रही 222 लोगो ने हस्ताक्षर किए।
Comments
Post a Comment