धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का “जन्म दिवस समारोह” जिला महासचिव समाजवादी पार्टी जनपद ग़ाज़ियाबाद वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में “शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव पार्क” जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में धूम-धाम से केक काटकर मनाया गया, उपस्थित सभी समाजवादी साथियों, गणमान्य विद्वान और आम-जन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को जन्म दिन की बधाई दी, तथा दीर्घायु की कामना करते हुए 2022 में आप को पुन: मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया, आयोजन इन्जी0 धीरेन्द्र यादव ने, संचालन महिला सभा की जिला अध्यक्ष संजू शर्मा ने किया, पूर्व महानगर अध्यक्ष जी0डी0ए0 वोर्ड के पूर्व सदस्य चौधरी धर्मवीर डाबास ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य कार्यकारिणी सदस्य उत्तर प्रदेश रामदुलार यादव भी कार्यक्रम में शामिल रहे| महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष विन्दू राय ने श्री अखिलेश यादव के सम्मान में गगन-भेदी नारे लगाए| कमजोर वर्ग के 80 बच्चों में स्कूल बैग कॉपी, पेन, केक और मिष्ठान वितरित किया गया, वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर के बचाव के लिए मौजूद लोगों को मास्क वितरित किया गया| कार्यक्रम में फल और मिष्ठान भी वितरित किया गया|
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव समाजवादी पार्टी ने कहा कि श्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश का अभूतपूर्व विकास कर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों में अग्रणी स्थान बनाया, वे समग्र विकास और समाजवादी विचार को जन-जन तक पहुचाने के लिए संकल्प वाना है, उन्होंने 18 लाख छात्रों को लैपटॉप, 45 लाख लोगो को पेंशन, लोकतंत्र सेनानियों आश्रितों को पेंशन, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस हाईवे, लायन सफारी, सात मेडिकल कॉलेज, गाज़ियाबाद में हिन्डन नदी पर 3 पुलों का निर्माण, सिटी फारेस्ट, मेरठ रोड से एन0एच0 24 को सिद्धार्थ विहार पर सडक निर्माण, एलीवेटेड रोड, दिलशाद गार्डन से नया बसअड्डा तक मेट्रो रेल का कार्य उनके ही मुख्यमंत्रित्व काल में संपन्न हुआ, आज हम सभी साथियों को संकल्प लेकर जाना है कि 2022 में श्री अखिलेश यादव जी के उम्मीदवारों को अधिक से अधिक संख्या में जिताने का कार्य करें, जिससे दो तिहाई बहुमत से उत्तर प्रदेश में सरकार का गठन हो सके| उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के दीर्घायु होने की शुभ कामना की|
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री धर्मवीर डबास ने समारोह में आए हुए सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हर वर्ग के भाई–बहन श्री अखिलेश यादव को 2022 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्प लेकर चुनाव का इन्तजार कर रहे है|
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे रामदुलार यादव, धर्मवीर डबास, अनिल तेवतिया, सरदार अवतार सिंह, मनोज पण्डित, अजय, प्रदीप गहलोत, मुकेश शर्मा, मास्टर अलीशेर, लालसिंह यादव, एस0 एस0 प्रसाद, कृष्णानन्द यादव, प्रताप पाल, बाबू पहलवान, रवीन्द्र यादव, सत्य प्रकाश, विनोद, शादाब चौधरी, राहुल यादव , मोनू चौहान, राजेश यादव, रमाकांत यादव, शमशाद सैफी, विनोद यादव, रहमत मियाँ, शहाबुद्दीन, रिंकू यादव, शाहरुख़ चौधरी, वकील चौधरी, शारदानन्द मिश्र, मोहन सांगवान, रामप्यारे यादव, अवधेश यादव, शिवानंद चौबे, गुड्डू यादव, नागेन्द्र मौर्य, उपेन्द्र यादव, किशनपाल यादव, सचिन पांचाल, पप्पन प्रजापति, योगेश्वरी गुर्जर, संजू शर्मा, विन्दू राय, रेनूपुरी, अनीता शर्मा, ज्योति, लक्ष्मी यादव, नफीसा खान, मो0 इलियास, मो0 फारुख सिद्दीकी, माजिद ठाकरान, फौजुद्द्दीन आदि।
No comments:
Post a Comment