धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। कुछ दिन पहले वैशाली सेक्टर 1 कामना मकान नंबर 166 सी जो की गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित है की छत का लेंटर गिर गया था। स्थानीय पार्षद मनोज गोयल ने बताया कि 3 दिन तक जीडीए द्वारा मलवा उठाने के अलावा कोई कार्य नहीं कराया गया। क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल जी को मकान के आवंटी तथा क्षेत्रीय लोगों ने एक ज्ञापन सौंपा और मांग की कि इस कार्य को प्राधिकरण द्वारा जल्दी से जल्दी कराया जाए बरसात का समय है आसपास के लोग डर के मारे रात को सो नहीं पा रहे बड़े दुख की बात है प्राधिकरण के बड़े अधिकारी मौके पर एक बार देखने नहीं आए क्षेत्र की जनता में भारी रोष है उन्होंने 4 दिन का समय हमें दिया है और हमसे कहा है कि अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं होगा तो हम प्राधिकरण के खिलाफ धरना और प्रदर्शन करेंगे इस अवसर पर बसंत पांडे पवित्रा नीलम रावत मीना दुबे अवधेश कटिहार माया विमला भट्ट हेमा बिष्ट पुष्पा देवी एके झा कमला देवी हरीश पाल श्याम सुंदर सिंह दुष्यंत गौतम स्मृति सिंह सीता देवी दयाल कौर ममता देवी शिवानी जसोदा देवी कोमल अशोक कुमार सुबोध थपलियाल नीमा सहित क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment