धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। भाजपा नेता अमित पंवार ने कोविड के टीके की पहले डोज जीवन आशा हास्पिटल मुरादानगर में ली उन्होंने आम जन मानस से अपील की अपनी बारी में टीका अवश्य लगवाऐ इसके को साईड इफेक्ट नहीं है। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है। टीकाकरण को और अधिक गति देने के लिऐ गांव गांव शहर शहर नित्य कैम्प लगाऐ जाऐ क्योंकि एक बड़ी आबादी आज भी इन्टरनेट से दूर है। जिस कारण वह स्लोप बुक करने में असमर्थ हैं। और अब इस टीके को मेडिकल स्टोरों पर भी भेज देना चाहिए ताकि यह टीका सब को आसानी ये उपलब्ध हो गये आज भी कुछ लोगों के पास टीकाकरण केन्द्र पर पहुंच के साधन नहीं है। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। और उन्होंने आगे बताया है। जिस दिन टीकाकरण हो उस दिन उस व्यक्ति को एक दिन का अवकाश भी मिलना चाहिए क्योंकि अधिक भीड़ टीकाकरण पर होने से उसका पुरा दिन सा ही समाप्त हो जाता है। गांव में प्रधान शहरों में पार्षद सभासदों को जिम्मेदार सौंप देने चाहिए टीकाकरण की गति को बूथ स्तर तक पहुंचाने की जरूरत है।
No comments:
Post a Comment