आईसीएसई बोर्ड में दसवीं क्लास टॉप करने पर नेहल जैन को किया सम्मानित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। आईसीएसई बोर्ड में दसवीं क्लास टॉप करने पर समाजसेवी ने दी बधाई गाजियाबाद अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के तत्वाधान में आईसीएसई बोर्ड में दसवीं क्लास टॉप करने पर नेहल जैन को उनके निवास स्थान जीडी 61 संजय नगर पहुंच कर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीके अग्रवाल के नेतृत्व में दसवीं क्लास की बिटिया नेहल जैन उनके पिता नरेंद्र जैन बड़ी बहन अनुष्का जैन वह माता मीनू जैन जी को अंग वस्त्र चुनरी पगड़ी पुष्पों का हार पहना कर मनोबल बढ़ाया और शुभकामना देकर साधुवाद की कामना की इस अवसर पर विश्व ब्राह्मण संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान व प्रदीप गर्ग चेयरमैन संजय नगर सेक्टर 23  रितेश गुप्ता नरेंद्र सिंह एवरग्रीन प्रकाश गुप्ता अतुल जैन ज्योति प्रकाश सुभाष चंद जैन सुभाष चंद जैन बीना गुप्ता चित्र कंचन मिश्रा ब्रह्मगुप्ता ललित गुप्ता बीके गुप्ता आदि मौजूद थे।

Comments